DAMOH LOKSABHA SEAT 2019
सबसे पहले बात करते हैं दमोह लोकसभा सीट की तो यहां पर बीजेपी के सांसद प्रहलाद पटेल के सामने कांग्रेस ने प्रताप सिंह लोधी को चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों की पार्टियों ने इलाके के जातिगत समीकरणों को देखते हुए लोधी उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस प्रहलाद पटेल को बाहरी उम्मीदवार बताने की कोशिश कर रही है वहीं बीजेपी के कुछ असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी भी उनके लिए समस्या बन सकती है। वहीं जबेरा के पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी की बात करें तो वे 2018 का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। कुल मिलाकर दमोह में इस बार प्रहलाद पटेल के लिए राह आसान नजर नहीं आ रही।