लोकसभा सीट के लिए दमोह के नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन, जीवन पटेल, मानक पटेल, टीडी पटेल, विधायक राहुल सिंह ने दिल्ली में बैठक में हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक करीब आधा दर्जन दावेदारों के बीच जबेरा के पूर्व विधायक प्रताप सिंह का नाम फाइनल किए जाने की चर्चा हो रही है। हालांकि इससे पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए रामकृष्ण कुसमरिया बाबाजी को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन सूत्रों के मुताबिक इलाके में लोधी समाज के वोटरों की बहुलता को देखते हुए और बीजेपी की ओर से लोधी उम्मीदवार प्रहलाद पटेल को टक्कर देने के इरादे से प्रताप सिंह लोधी का नाम फाइनल किया गया है। प्रताप लोधी जबेरा से विधायक रह चुके हैं हालांकि इस बार विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं। हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी तक अधिकृत सूची जारी नहीं की गई है लेकिन दिल्ली गए नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक प्रताप लोधी का नाम जल्द घोषित किया जा सकता है। प्रताप लोधी फिलहाल टिकट की आस में भोपाल में डेरा डाले हुए हैं।