दमोह में कांग्रेस की सभा में कांग्रेस के मंच से ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक और प्रवक्ता मुकेश नायक ने बीजेपी उम्मीदवार प्रहलाद पटेल को जिताने की अपील कर डाली। दरअसल दमोह लोकसभा क्षेत्र के रनेह गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुकेश नायक की जुबान फिसल गई और कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी की जगह उन्होंने प्रहलाद भाई को वोट करने की अपील कर डाली,जबकि प्रहलाद सिंह पटेल दमोह लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी हैं।
मुकेश नायक ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए लोगों से अपील की आगामी 6 मई को हाथ के पंजे का बटन दबाकर प्रहलाद भाई को जितायें, प्रहलाद भाई शब्द सुनकर लोग दंग रह गए इसी दौरान मंच से किसी कार्यकर्ता के संकेत के बाद मुकेश नायक ने भारत माता की जय के बाद अपनी भूल सुधार कर क्षमा मांगी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप लोधी को वोट करने की अपील की