देश में मतदान का अंतिम चरण भी समाप्त हो चुका है और अब सरकार बनाने को लेकर पुर्वानुमानों यानी Exit poll 2019 का दौर शुरू हो गया है। 23 मई को ऑफीशियल रिज़ल्ट आएंगे लेकिन उसके पहले हम आपको बता रहे हैं एकदम सटीक Exit poll 2019 हर राज्य का कि किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं। ये Exit poll 2019 OPENION INDIA के सौजन्य से हम आपको बता रहे हैं। यानी OPENION INDIA द्वारा ये एग्जिट पोल और सर्वे तैयार किया गया है। तो Alphabetic Order में हम शुरूआत करते हैं और सबसे पहले बात करते हैं ANDMAN and NICOBAR की जहां पर OPENION INDIA के Exit poll 2019 के मुताबिक 1 लोकसभा सीट है और यह एकमात्र लोकसभा Seat BJP को मिलती नज़र आ रही है। इसके बाद बात करते हैं TELANGANA की तो यहां की 17 लोकसभा सीटों में से 1 Seat BJP को 2 Congress को और 14 सीटें अन्य यानी कि Regional Parties को मिलती नज़र आ रही है। ANDHRA PRADESH की अगर बात करें तो यहां पर 25 LOKSABHA SEATS में से BJP और Congress को कोई भी Seat मिलती नज़र नहीं आ रही है और पूरी 25 सीटें Regional Parties को मिलती नजर आ रही हैं। Arunachal Pradesh में OPENION INDIA के Exit poll 2019 के मुताबिक 2 LOKSABHA SEATS में से दोनों BJP को मिलती नज़र आ रही हैं। ASSAM की 14 LOKSABHA SEATS में से BJP को 6 और Congress को 5 सीटें मिल रही हैं Congress के सहयोगी दल को 2 सीटें मिलती नजर आ रही हैं और 1 सीट अन्य को मिलने की संभावना है। BIHAR की बात करें तो Exit poll 2019 के मुताबिक यहां की 40 LOKSABHA SEATS में से BJP को 13 सीटें मिल रही हैं और 11 सीटें BJP के सहयोगी दलों को मिल रही हैं Congress को 4 और उसके सहयोगियों को 12 सीटें यहां मिल रही हैं 1 सीट अन्य के खाते में जा रही है।
Andaman & Nicobar Islands, Telangana, Andhra Pradesh, Arunachal Pradesh Assam, Bihar, Chandigarh, Chhattisgarh, Dadra & Nagar Haveli, Daman & Diu, Delhi, Goa, Gujarat, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir , Jharkhand ,Karnataka ,Kerala ,Lakshadweep Madhya Pradesh, Maharashtra, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Odisha, Puducherry,Punjab, Rajasthan, Sikkim, Tamil Nadu, Tripura, Uttar Pradesh,Uttarakhand, West Bengal