खबर है कि बुंदेलखंड इलाके के दो कद्दावर बीजेपी नेता गोपाल भार्गव और प्रहलाद पटेल के बीच इन दिनों तनातनी का माहौल है। आपको बता दें कि दोनों ही नेता बुंदेलखंड में काफी अरसे से एक्टिव हैं और अपनी अक्खड़ बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। खास बात ये भी है कि दोनों नेता पूर्व सीएम उमा भारती के चेले रहे हैं। लेकिन इन दिनों इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल गोपाल भार्गव अपने बेटे अभिषेक को दमोह लोकसभा का टिकट दिलाना चाह रहे थे और इसके लिए अभिषेक भी ताल ठोंककर तैयार थे लेकिन चूंकि प्रहलाद पटेल दमोह से सांसद हैं और पार्टी ने दोबारा प्रहलाद को ही टिकट दे दिया और वंशवाद और परिवारवाद के नाम पर अभिषेक को टिकट नहीं मिला जिसके बाद से गोपाल भार्गव और प्रहलाद पटेल के रिश्तों में तल्खी नजर आ रही है। सुना है कि गोपाल भार्गव ने प्रहलाद पटेल से यह तक कह दिया कि अब हमारे बीच अच्छे रिश्ते नहीं रह सकते। हालांकि गोपाल भार्गव ने प्रहलाद को हराने के लिए सेबोटाज करने से मना किया और कहा कि मोदी को पीएम बनाने के लिए आप को जिताएंगे लेकिन रिश्तों में गरमाहट खत्म हो गई है। वैसे प्रहलाद पटेल का नामांकन भरवाने के लिए दूसरे नेताओं के साथ गोपाल भार्गव भी पहुंचे थे लेकिन बहुत जोश नजर नहीं आया।