फिल्म अभिनेता गोविंदा ने शुक्रवार को भोपाल में सीएम कमलनाथ से मुलाकात की। कयास लगाए जा रहे हैं कि गोविंदा छिंदवाड़ा में कमलनाथ के लिए विधानसभा चुनाव में और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार कर सकते हैं। आपको बता दें कि गोविंदा खुद कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं। भोपाल में कमलनाथ के साथ गोविंदा की मुलाकात इसी सिलसिले में हुई बताई जा रही है। हालांकि कुछ दिनों पहले सलमान खान के भी एमपी में आने की जानकारी मिली थी लेकिन सलमान ने किसी पार्टी के लिए प्रचार करने से मना कर दिया था। अब गोविंदा और कमलनाथ की मुलाकात की तस्वीर सामने आई है और यही माना जा रहा है कि कमलनाथ ने उन्हें अपने लिए और अपने बेटे के लिए प्रचार करने के लिए बुलाया है।