Loksabha Election 2019- गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरा नामांकन

गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। सिंधिया के साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और पिछोर विधायक केपी सिंह भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले सिंधिया ने एक रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन किया। लगभग चार किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान जगह-जगह सिंधिया का स्वागत किया गया। हालांकि रोड शो के कारण शिवपुरी में ट्रैफिक जाम हो गया और लोगों को काफी परेशानी हुई। नामांकन के बाद सिंधिया ने शिवपुरी के गांधी मैदान में एक सभा को संबोधित किया। खास बात ये रही कि सभा से पहले भिंड के दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व विधायक चौधरी राकेश सिंह की कांग्रेस में वापसी हो गई। सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तारीफों के पुल बांधे वहीं केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

(Visited 117 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT