चुनावी आचार संहिता लगे होने के बावजूद प्रदेश के नेता लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। और मुश्किलों में भी फंस रहे हैं इसके बावजूद नेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले में कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और शिवराज सिंह पर विवादित बयान दे दिया है। हर्ष यादव ने भाजपा नेता राकेश जादौन के बयान पर पल़वार करते हुए कहा कि यदि मोदी और शिवराज ने मां का दूध पिया है तो 5 साल से पहले सरकार गिराकर दिखाएँ। जिसके बाद भाजपा विधायक लीना जैन ने हर्ष यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार लूली लंगड़ी है कभी भी गिर सकती है , और ऐसे ही बयानों की वजह से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी भी माफी मांग चुके हैं। इसके बाद भी कांग्रेसी नेता अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।