आमतौर पर संयत और सधी हुई बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा कलेक्टर के लिए कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिसको लेकर अब शिवराज की आलोचना हो रही है। दरअसल बुधवार को छिंदवाड़ा के उमरेठ में सभा करने पहुंचे शिवराज को प्रशासन ने हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद चौरई में शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘ पश्चिम बंगाल में ममता दीदी नहीं उतरने दे रही थीं। ममता दीदी के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ दादा नहीं उतरने दे रहे हैं। सत्ता के मद में ऐसे चूर मत होओ…..ये पिठ्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे दिन भी जल्दी आएंगे, तब तेरा क्या होगा?’