लोकसभा चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ का कहना है कि कांग्रेस को अपने दम पर बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। कमलनाथ का मानना है कि अगर कांग्रेस को केंद्र में सरकार बनाना है तो उसे चुनाव के बाद गठबंधन करना पड़ेगा। कमलनाथ ने कहा कि बेशक हम बहुत अच्छा करने जा रहे हैं, लेकिन हम खुद को बहुमत तक पहुंचते हुए नहीं देख रहे है। चुनाव के बाद गठबंधन होगा। यह गठबंधन कई तरह का मिश्रण होगा। राहुल गांधी के पीएम बनने के सवाल पर भी कमलनाथ ने कहा कि हमारे पास संख्या होगी तो राहुल पीएम बनेंगे