बुंदेलखंड इलाके की खजुराहो लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है लेकिन इस बार यहां पर समीकरण बीजेपी के फेवर में नजर नहीं आ रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने नए चेहरे को मैदान में उतारा है। इस सीट पर OBC वोटरों की तादाद काफी ज्यादा है। लेकिन बीजेपी ने ब्राह्मण और कांग्रेस ने क्षत्रिय उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। वीडी शर्मा को बाहरी उम्मीदवार बताकर बीजेपी के ही स्थानीय नेताओं ने विरोध जताया है और बीजेपी के इस गढ़ में भितरघात उनके लिए मुसीबत बन सकती है।