भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा की बयानबाजी के कारण विपक्ष को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। यही नहीं विवादित बयानों के कारण साध्वी प्रज्ञा सहित जिला बीजेपी को भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। यहां तक तो ठीक था लेकिन अब बीजेपी के अपने लोगों ने भी साध्वी के टिकट और बयानबाजी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। बीजेपी की नेत्री पारुल साहू ने ट्वीट करके हाई कमान से कहा कि साध्वी के बयानों पर ध्यान दें, वहीं बीजेपी का समर्थन करने वाले शिया धर्मगुरू कल्बे जव्वाद ने भी साध्वी प्रज्ञा की बयानबाजी की आलोचना करते हुए पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। साध्वी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद भोपाल में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैकफुट पर हैं और अभी तक एक्टिव कैंपेनिंग तक शुरू नहीं हो पाई है। यही कारण है कि अब ये माना जा रहा है कि बीजेपी अपनी गलती सुधारते हुए भोपाल का उम्मीदवार बदल सकती है और किसी और कैंडिडेट को यहां से चुनाव लड़वा सकती है। अभी तक साध्वी प्रज्ञा का नामांकन भी दाखिल नहीं हुआ है और हो सकता है कि आज या कल में बीजेपी की ओर से किसी नए कैंडिडेट का नाम डिक्लेयर हो जाए।