मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल इन दिनों सुर्खियों में है। कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को इस कठिन सीट से चुनाव लड़ने का चैलेंज देकर उम्मीदवार बनवा दिया है जिसके बाद बीजेपी में उलझन है कि दिग्गी राजा के आगे किसको चुनाव लड़वाए। वर्तमान सांसद आलोक संजर का टिकट हालांकि पहले भी कटना तय था लेकिन अब बड़ा कठिन प्रश्न है कि दिग्गी राजा के सामने बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा? कहीं साध्वी प्रज्ञा को उतारने की बात चलती है कहीं शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाने का बात सामने आती है कहीं उमा भारती तो कहीं नरेंद्र सिंह तोमर का नाम सामने आ रहा है। बीजेपी की इस हीला हवाली पर कांग्रेसी मजे ले रहे हैं और सीएम कमलनाथ ने तो बीजेपी को सलाह दे डाली है कि वो भोपाल सीट से कैंडिडेट के चुनाव के लिए विज्ञापन निकाल दे। कुछ अति उत्साही कांग्रेसियों ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डालनी शुरू कर दी है। अब ये बीजेपी की प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है कि वह जल्द से जल्द भोपाल सीट से कैंडिडेट घोषित करे नहीं तो कांग्रेसी ऐसे ही मजे लेते रहेंगे।