लोकसभा चुनाव में MP की सभी 29 सीटों पर जीत की तैयारी कर रही भाजपा को बड़ा झटका लगा है। चुनाव से ठीक पहले छिंदवाड़ा में भाजपा के कद्दावर नेता
सौरभ ठाकुर तीन हजार कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सौरभ ने अंबेडकर जयंति पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही सौरभ का स्वागत करते हुए कहा कि सौरभ का कांग्रेस में स्वागत है। अब हम मिलकर विकास की नई गाथा लिखेंगे। इस दौरान सौरभ ने भी कमलनाथ की हां में हां मिलाते हुए भाजपा को चापलूसों की पार्टी बताया।