लोकसभा चुनाव से पहले MP में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है। भिंड मुरैना इलाके से पांच बार सांसद रह चुके अशोक अर्गल ने इस बार बगावती तेवर अपना लिए हैं। अर्गल फिलहाल मुरैना से महापौर हैं लेकिन वे चार बार मुरैना से और एक बार भिंड से सांसद रह चुके हैं। पार्टी ने पिछली बार अर्गल का टिकट काटकर भिंड से भागीरथ प्रसाद को चुनाव लड़वाया था और इस बार भिंड से संध्या राय को टिकट दिया है। इससे नाराज होकर अशोक अर्गल ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है। जानकारी के मुताबिक अशोक अर्गल ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है और इसके बाद अर्गल के कांग्रेस में जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सूत्रों के मुताबिक अशोक अर्गल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के जरिए सिंधिया से मिले थे और लगातार कांग्रेस के संपर्क में हैं और अगर बीजेपी ने क्राइसिस कंट्रोल नहीं किया तो भिंड-मुरैना इलाके में उसको बड़ा झटका लग सकता है।