Loksabha Election 2019- MP के सबसे अमीर सांसद हैं कमलनाथ, दूसरे नंबर पर सिंधिया

मध्यप्रदेश को भले ही देश में अमीर राज्यों की लिस्ट में निचली पायदानों पर रखा जाता हो लेकिन यहां की जनता को अपने लिए करोड़पति नुमाइंदे चुनने की आदत है। 2014 में चौदहवीं लोकसभा के लिए मध्यप्रदेश से चुने गए 29 में से 26 सांसद करोड़पति हैं और इसमें सबसे ऊंची पायदान पर हैं हमारे प्रदेश के मुखिया कमलनाथ। सीएम कमलनाथ की संपत्ति जो कि 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त घोषित की गई थी वह 206 करोड़ रुपए थी। पिछले पांच सालों में जाहिर है इसमें कई गुना वृद्धि हुई होगी। दूसरे नंबर पर भी कांग्रेस के ही वरिष्ठ सांसद श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। हालांकि उनके कद और रुतबे के हिसाब से उनके द्वारा घोषित की गई 33 करोड़ की संपत्ति काफी लगती है। उम्मीद है पिछले पांच सालों में महाराज की संपत्ति में भी अपेक्षा अनुसार बढ़ोत्तरी हुई होगी। तीसरे नंबर पर बीजेपी की सुषमा स्वराज 17 करोड़ की संपत्ति के साथ काबिज हैं वहीं चौथे नंबर पर 13 करोड़ की संपत्ति वाले होशंगाबाद विधायक राव उदयप्रताप सिंह हैं। पांचवे नंबर पर अनूप मिश्रा हैं जिन्होंने 2014 में अपनी संपत्ति 11 करोड़ घोषित की थी। तो कुल मिलाकर ये तय बात है कि एमपी की जनता भले ही गरीब हो लेकिन उसको अपने जनप्रतिनिधियों का गरीब होना मंजूर नहीं है। यही कारण है कि प्रदेश की आधी से ज्यादा सीटों पर अभी तक धनकुबेरों को ही चुना जाता रहा है। हम आपको बता रहे हैं चौदहवीं लोकसभा के लिए चुने गए संपत्ति के मामले में टॉप 10 सांसदों की लिस्ट। एक बार फिर बता दें कि ये 2014 में घोषित संपत्ति के हिसाब से है।
सांसद का नाम संसदीय क्षेत्र 2014 में घोषित संपत्ति

1. कमलनाथ – छिंदवाड़ा – 206 करोड़
2. ज्योतिरादित्य सिंधिया – गुना- 33 करोड़
3. सुषमा स्वराज- विदिशा- 17 करोड़
4. राव उदय प्रताप सिंह- होशंगाबाद 13 करोड़
5. अनूप मिश्रा मुरैना 11 करोड़
6. सुधीर गुप्ता मंदसौर 05 करोड़
7. नंदकुमार चौहान खंडवा 04 करोड़
8. सुभाष पटेल खरगौन 03 करोड़
9. गणेश सिंह सतना 03 करोड़
10. रीति पाठक सीधी 03 करोड़

(Visited 109 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT