छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के नकुलनाथ बीजेपी के नत्थन शाह कवरेती को मात देते नजर आ रहे हैं।गुना लोकसभा सीट पर हालांकि इस बार महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को थोड़ी दिक्कत है लेकिन फिर भी वे यहां से जीत हासिल करते नजर आ रहे हैं।झाबुआ लोकसभा सीट पर हालांकि कांग्रेस के सांसद कांतिलाल भूरिया के लिए काफी दिक्कतें हैं लेकिन बीजेपी के जीएस डामोर के लिए ये सीट जीतना आसान नहीं है, यहां पर हार-जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं रहेगा। सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी के गणेश सिंह जो वर्तमान सांसद हैं उन्हें कांग्रेस के राजाराम त्रिपाठी से कड़ी टक्कर मिल रही है और हो सकता है ये सीट कांग्रेस जीत जाए।ग्वालियर लोकसभा सीट पर भी कमोबेश यही स्थिति है और बीजेपी के विवेक शेजवलकर को कांग्रेस के अशोक सिंह से टक्कर मिल रही है और यहां पर भी जीत हार का अंतर बहुत मामूली रहने वाला है।सीधी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर बीजेपी की रीति पाठक को कांग्रेस के अजय सिंह राहुल भैया से कड़ी टक्कर मिल रही है और बीजेपी के लिए यह सीट निकालना थोड़ा मुश्किल है।मुरैना लोकसभा सीट पर बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर को कांग्रेस के रामनिवास रावत के अलावा भितरघातियों से भी जूझना पड़ रहा है और उनके लिए डगर कठिन है। धार लोकसभा सीट पर बीजेपी के छत्तर सिंह दरबार के सामने कांग्रेस के दिनेश गिरवाल हैं और यह सीट भी बीजेपी के लिए जीतना कठिन लग रहा है। खरगोन लोकसभा सीट पर बीजेपी के देवेंद्र पटेल और कांग्रेस के डॉ. गोविंद मुजाल्दा का मुकाबला है और यहां भी कड़ा मुकाबला है और बीजेपी के लिए सीट निकालना आसान नहीं है। और अब बात करते हैं उन सीटों की जो बीजेपी के खाते में जा रही हैं EXIT POLL 2019 के हिसाब से- इसमें सबसे पहले बात करते हैं भोपाल लोकसभा सीट की जहां पर कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी की प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है। हालांकि ये माना जा रहा था कि प्रज्ञा के विवादास्पद बयान और दिग्गी राजा को मिल रहा प्रदेश सरकार का सपोर्ट ये सीट कांग्रेस के लिए आसान बना देगा लेकिन एग्जिट पोल EXIT POLL 2019 की मानें तो यह सीट बीजेपी के खाते में जा रही है यानी साध्वी प्रज्ञा भोपाल से सांसद बन रही हैं।