म.प्र. में आज सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा मतदान होना है जिसे लेकर लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है लोग तेज गर्मी से बचने के लिए सुबह 6 बचे से मतदान केद्र के बाहर लाईन लगाकर इंतजार कर रहे थे वही जैसे ही मतदान शुरू हुआ लोगो ने देश की सरकार को चुनने में अपनी भूमिका निभाई और अपने मत का दान किया साथ ही शहडोल संसदीय क्षत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह और भाजपा प्रत्याशी हिमाद्रि सिंह ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया….