दमोह के बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आचार संहिता उल्लंघन का मामला हाल ही में कायम हुआ है उसके बाद उनकी ही पार्टी के युवा नेता ने प्रहलाद पटेल से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से गुहार लगाई है। खुद को भाजपा युवा मोर्चा पटेरा के महामंत्री बताने वाले राजेश ठाकुर लुहारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रहलाद पटेल से खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बाइट- राजेश ठाकुर लुहारी युवा नेता बीजेपी, पटेरा
वीओ- दूसरी ओर दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने पूरे मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हालांकि पटेल ने इतना जरूर कहा कि राजेश ठाकुर विधानसभा चुनाव के समय से ही उन पर आरोप लगा रहे हैं। प्रहलाद पटेल का कहना है कि उन्होंने एसपी के पास शिकायत भेज दी है और अब पुलिस को इस मामले में जांच करनी चाहिए। हालांकि पुलिस का कहना है कि उनके पास न तो राजेश ठाकुर की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है, सांसद कार्यालय से जरूर एक लेटर आया है।
बाइट- प्रहलाद पटेल सांसद दमोह
बाइट- विवेक सिंह एसपी, दमोह
वीओ- बीजेपी की ओर से दमोह लोकसभा में फिर से उम्मीदवार बनाए गए प्रहलाद पटेल के सामने चुनौतियों का अंबार खड़ा दिखाई दे रहा है। पार्टी में प्रहलाद पटेल के खिलाफ भितरघात की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं, कांग्रेस अगर रामकृष्ण कुसमरिया को टिकट देती है तो उनसे पटेल को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है ऐसे में आचार संहिता उल्लंघन का मामला और इस पर उनकी ही पार्टी के युवा नेता ने सांसद से अपनी की जान को खतरा बताते हुए गुहार लगाई है ऐसे में प्रहलाद इन चुनौतियों को देखते हुए प्रहलाद पटेल के लिए दमोह से लोकसभा की राह आसान नहीं दिख रही।