BHOPAL लोकसभा सीट से SADHVI PRAGYA को टिकट देकर BJP ने लगता है विवादास्पद बयानों का पिटारा खुलवा लिया है। SADHVI PRAGYA लगातार विवादित बयान देती आ रही हैं। उम्मीदवारी घोषित होने के बाद ही हेमंत करकरे को लेकर दिया गया SADHVI PRAGYA का बयान विवादों में घिर गया था और उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी वहीं BJP ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया था। अब SADHVI PRAGYA ने एक और विवादास्पद बयान दिया है। SADHVI PRAGYA ने कमल हासन के हिंदू आतंकवादी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे। उनको आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। ऐसे लोगों को जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी। प्रज्ञा के इस बयान के बाद जहां कांग्रेस को बीजेपी पर जमकर हमला करने का बहाना मिल गया है वहीं बीजेपी बैकफुट पर आती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान की निंदा की है और उनसे इस बयान के लिए स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है। अभी भी देश की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है जिसमें मध्यप्रदेश की 8 महत्वपूर्ण सीटें भी शामिल हैं। साध्वी के इस विवादास्पद बयान का इन सीटों के बीजेपी उम्मीदवारों पर असर पड़ सकता है। अब देखना है कि बीजेपी साध्वी के इस बयान पर क्या स्टैंड लेती है।