सतना संसदीय सीट पिछले 15 सालों से बीजेपी के कब्जे में है और 20 सालों से कोई कांग्रेसी यहां से नहीं जीत सका है। यहां से जीतने वाले आखिरी कांग्रेसी अर्जुन सिंह थे। 2014 के चुनाव में अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह काफी मामूली अंतर से यहां से चुनाव हारे थे लेकिन इस बार उन्हें सीधी से चुनाव लड़ाया जा रहा है। यहां पर कांग्रेस की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा बहुजन समाज पार्टी है। सतना की 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है और 35 प्रतिशत से अधिक आबादी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की है। इस बार भी कांग्रेस की जीत की राह में बीएसपी अड़चन डाल सकती है। हालांकि गणेश सिंह के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी फैक्टर भी है और पार्टी के कुछ नेता भी उनसे नाराज हैं।