शाजापुर जिले के शुजालपुर में आज राहुल गांधी अपनी सभा के दौरान वीडियो बनाने लगे, दरअसल ये तब हुआ जब देवास संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी प्रहलाद टिपानिया वोट मांगने की जगह मंच से भजन गाने लगे। राहुल ने पूरे भजन का वीडियो बनाया। इस सभा में राहुल गांधी ने मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि मोदी और आर एस एस के दिल में नफरत है, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नहीं। राहुल ने सीधा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी भले ही राहुल के पिता, दादी और उनके बारे में कुछ भी कहे, लेकिन वे नफरत का जवाब प्यार की झप्पी से देंगे नफरत को नफरत नहीं बल्कि नफरत को प्यार मिटा सकता है।