MP की हाईप्रोफाइल सीट मानी जा रही भोपाल लोकसभा से कांग्रेस के दिग्गज दिग्गी राजा के सामने बीजेपी की ओर से साध्वी उमा भारती को लड़ाए जाने की बातें सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक उमा का नाम सामने आने के बाद कांग्रेसी खेमे में हड़कंप मच गया है। अभी तक दिग्विजय सिंह के सामने बीजेपी कोई उम्मीदवार तय नहीं कर पाई थी और कांग्रेसी मान कर चल रहे थे कि इसका सायकोलॉजिकल फायदा दिग्विजय सिंह को मिलेगा और पहले से नाम घोषित होने के कारण दिग्गी राजा जनसंपर्क और चुनाव प्रचार में भी आगे निकल गए थे। लेकिन अब उमा का नाम लगभग फाइनल होने की सूचना के बाद कांग्रेसियों में घबराहट नजर आ रही है। सुना है कि कई बड़े कांग्रेसी नेता और चुनाव संचालक अब मीडिया कर्मियों और बीजेपी में अपने सूत्रों से उमा का नाम फाइनल होने की पुष्टि करने में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि उमा भारती दिग्विजय सिंह की पुरानी प्रतिद्वंदिता है और दिग्गी राजा को इतने सालों तक सक्रिय राजनीति से बाहर रखने में कहीं न कहीं साध्वी उमा भारती का हाथ भी माना जाता है। यही कारण है कि उमा के नाम से अभी भी दिग्गी समर्थक घबराते हैं। और माना जा रहा है कि इसी कारण कट्टर हिंदूवादी छवि वाली साध्वी उमा भारतीका नाम सामने आने के बाद दिग्विजय सिंह ने भी कट्टर हिंदूवादी कार्ड खेलना शुरू कर दिया है।