देश में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 19 मई को हुए अंतिम चरण के मतदान के बाद सट्टा बाजार के भावों में भी भारी फेरबदल देखने को मिल रहा है। हालांकि हम सट्टा बाजार के किसी रुझान की न तो पुष्टि करते हैं और न ही समर्थन। भारत में सट्टा खेलना गैरकानूनी है। ये जो रुझान और भाव सामने आ रहे हैं वह सोशल मीडिया के जरिए आ रहे हैं और इनके मुताबिक 16 और 17 मई को जो भाव बीजेपी और कांग्रेस के मिल रहे थे उनमें काफी बदलाव आया है। बीजेपी को 240 सीटों के लिए 16 और 17 मई को 8 पैसे का भाव दिया जा रहा था जो बढ़कर 10 पैसे हो गया है वहीं 245 सीटों के लिे 25 पैसे से बढ़कर 30 पैसे और 250 सीटों के लिए बीजोपी को 65 और 70 पैसे का भाव मिल रहा था जो बढ़कर 75 पैसे हो गया है वहीं बीजेपी को 255 सीटें मिलने के अनुमान पर जो भाव पहले 75 पैसे और 1 रुपए था वो बढ़कर 1 रुपए 15 पैसे हो गया है यानी सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें मिलने के चांस कम दिख रहे हैं। वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो 60 सीटों के लिए कांग्रेस का भाव पहले 40 पैसे था जो बढ़कर 45 पैसे हो गया है, पैंसठ सीटों के लिए पहले भाव 90 पैसे था तो अब 95 पैसे हो गया है कांग्रेस को 70 सीटें मिलने के अनुमान पर भाव 1 रुपए 30 पैसे था जो बढ़कर 1 रुपए 45 पैसे हो गया है वहीं 75 सीटों के लिए कांग्रेस का भाव पहले 2 रुपए था जो बढ़कर 2 रुपए 5 पैसे हो गया है। अगर इस रुझान और अनुमान से देखा जाए तो आखिरी चरण की वोटिंग के बाद सट्टा बाजार बीजेपी को 250 से 255 सीटें दे रहा है वहीं कांग्रेस को 75 के आसपास सीटें दे रहा है।