Loksabha Election-2019-सिंगरौली में 116 नॉट आउट ने डाला वोट

सिंगरौली में 116 साल की बुजुर्ग महिला के मतदान करने का रिकॉर्ड कायम हुआ है। यहां पर उम्र के शतक से भी सोलह साल पार कर चुकीं नवाली देवी तिवारी ने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया। खास बात ये रही कि इतनी बुजुर्ग महिला को सम्मान देने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी खुद उनके घर पहुंचे और ससम्मान कार में बैठाकर पोलिंग बूथ तक ले गए और मतदान करवाकर उन्हें वापस घर भी छोड़ा। आधार कार्ड और वोटर आईडी के अनुसार नवाली देवी की उम्र 116 साल 3 महीने 29 दिन है और पोलिंग बूथ नम्बर 127 माध्यमिक स्कूल पिपरा झांपी भाग 1 में मतदाता सूची में नाम दर्ज है। बताया जा रहा है कि इनकी नातिन भी नानी बन चुकी है। मतदान केंद्र पहुंच कर नवाली देवी ने खुद तो मतदान किया ही बाकी लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।

(Visited 202 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT