खंडवा लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार नंदकुमार सिंह चौहान नंदू भैया ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए एक विवादित बयान दिया है। नंदू भैया ने मंच से कहा कि राहुल आलू से सोना बनाने की मशीन लाने की बात कहते हैं वो ये भी कह सकते हैं कि ऐसी मशीन लाउंगा कि इधर से आदमी डालूंगा और उधर से बाई निकालूंगा। हालांकि बाद में नंदू भैया ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वो राहुल के बयानों का वीडियो देख रहे थे इसलिए उन्होंने अनुमान लगाया कि राहुल ऐसा बयान भी दे सकते हैं।