दमोह के भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई दमोह से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पत्रकारों को वह पुस्तक बांटने पर हुई है, जिसमें मुद्रक का नाम, पता और संख्या का प्रकाशन नहीं था। भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के दूसरे दिन २४ मार्च प्रहलाद पटैल ने अपने दमोह स्थित निवास पर एक पत्रकार वार्ता आयोजन किया था। जिसमें पत्रकारों को प्रधानमंत्री और स्वयं की फोटो कवर वाली एक पुस्तक वितरित की थी। प्रतिवेदन दमोह लोक सभा क्षेत्र नाम की इस पुस्तक में मुद्रक का नाम, पता, संख्या आदि का प्रकाशन नहीं था। 10 मार्च 2019 से लागू आचार संहिता के दौरान इस पुस्तिका का वितरण करने से प्रहलाद पटेल के खिलाफ मामला कायम किया गया है। माना जा रहा है कि इसके बाद प्रहलाद पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।