शासकीय माध्यमिक शाला सिरावली में कक्षा उन्नति एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम किया गया…. जिसमें बच्चों द्वारा देशभक्ति चित्र और नृत्य की प्रस्तुति दी गई… ग्रामीणों द्वारा माध्यमिक शाला के प्राचार्य प्रमोद कुमार चौहान को सम्मानित किया गया… ऐसा कम ही देखा जाता है जब किसी सरकारी स्कूल के शिक्षक को ग्रामीणों का इतना प्यार मिले शिक्षक ने भी भावुक होकर छात्रों से बिछड़ने पर गम व्यक्त किया…कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारें बीआरसी रश्मिकांत श्रीवास्तव ने स्कूल और स्कूल के बच्चों की सराहना की और दूसरी स्कूलों को भी इस स्कूल से प्रेरणा लेने के विचार रखे मुख्य अतिथि Bo मनोज जी रोहतास ने भी स्कूल प्रबंधन की सराहना की… कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि दीपक राय ने वहां के बच्चों की सराहना की कार्यक्रम में ग्रामीण जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बच्चों को पुरस्कृत किया…मंच संचालन की जिम्मेदारी जुनैद खान ने निभाई…