किसान कर्ज माफी के नाम पर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा रही है. कमलाथ सरकार के कार्यकाल की जांच के लिए बनाए गए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने किसान कर्ज माफी योजना की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इस ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कमेल पटेल के साथ तुलसीराम सिलावट भी शामिल हैं. जो कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हैं. अब घर का भेदी लंका ढा रहा है या नहीं ये तो कहा नहीं जा सकता. पर इतना जरूर है कि बीजेपी किसान कर्ज माफी योजना के पीछे हाथ धो कर पड़ चुकी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो ये ऐलान भी कर दिया है कि ये योजना बहुत बड़ा घोटाला साबित होगी.
बाइट- नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री, मप्र
हालांकि कांग्रेस अब भी दावा कर रही है कि बीजेपी चाहें जितना खंगाल ले इस योजना में कोई घोटाला मिलने वाला नहीं है. कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक ये महज बीजेपी का नया शगूफा है.
बाइट- पीसी शर्मा, पूर्व जनसंपर्क मंत्री, मप्र
चुनाव की सुगबुगाहटें शुरू होने के साथ सियासत भी तेज हो चुकी है. आरोप प्रत्यारोप का ये दौर तो उसकी शुरूआत भर है. उपचुनाव तक ये सियासी संग्राम और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है.