एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही मंत्रीमंडल विस्तार कर सकते हैं। कमलनाथ इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर नए मंत्रियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह चार विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है जिसमें एक सपा एक बसपा और एक कांग्रेस और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक सपा के राकेश शुक्ला, बसपा के संजीव कुशवाह के अलावा कांग्रेस से केपी सिंह और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा को मंत्री बनाया जा सकता है।जानकारी के मुताबिक बसपा की फायर ब्रांड नेत्री रामबाई परिहार को मंत्री नहीं बनाया जा रहा है। फिलहाल कैबिनेट में सीएम सहित 29 सदस्य हैं और अभी 6 और मंत्री बनाए जा सकते हैं।