मध्यप्रदेश में वंदेमातरम को लेकर मचे बवाल के बाद अब अगला निशाना मध्यप्रदेश गान है। आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के शासन काल में हर शासकीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान अनिवार्य किया गया था। अब संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस सरकार इस गान को भी बंद कर सकती है। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस गान पर आपत्ति जताई है। राजपूत का कहना है कि इस गान में शिव की महिमा बार-बार गाई गई है और वह शिव भगवान नहीं बल्कि शिवराज की महिमा है। राजपूत का कहना है कि मध्यप्रदेश गान में मध्यप्रदेश का गुणगान होना चाहिए न कि व्यक्ति का।