मध्यप्रदेश के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कमलनाथ के बाद मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री तय कर दिया है. अब आप कहेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है सिसोदिया कौन होते हैं सीएम के नाम का ऐलान करने वाले. ये हर तो पार्टी के आलाकमान का है. पर ये सच है सिसोदिया ने नए मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगा दी है. दरअसल उन्होंने हाल ही में गुना के एक कार्यक्रम में सिसोदिया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भविष्य में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. आगे उन्होंने कहा कि ये मेरी अंतरात्मा की आवाज है. जो अंतरात्मा बोलती है ईश्वर का संकेत होता है. स्वच्छता कार्यक्रम में सिलावट की तारीफ करते हुए सिसोदिया ने ये शब्द कहे. आपको बता दें कि सिसोदिया और सिलावट दोनों ज्योतिरादित्य गुट के मंत्री माने जाते हैं. तो उनका ये बयान आने वाले किस सियासी रूख का ऐलान कर रहा है. देखना दिलचस्प होगा.