मध्य प्रदेश की सियासत में इतना कुछ घट चुका है , इसके बावजूद सीएम कमलनाथ को अपनी सरकार के पूरे 5 साल टिके रहने का पूरा भरोसा है , ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायकों के पार्टी से हटने के बाद सरकार बनाने की जादुई आंकड़े से काफी पीछे हो चुकी है कांग्रेस, इसके बाद भी जब सीएम कमलनाथ मीडिया से मुखातिब हुए तो काफी रिलैक्स नज़र आए, चेहरे पर हल्की सी मुस्कान भी थी और पूरे समय इंटरव्यू के दौरान उनके समर्थक उनके नाम के नारे लगाते रहे, पूरे समय यह जाहिर करने की कोशिश की जाती रही की पार्टी में उर्जा अभी भी बाकी है, और कमलनाथ अपने हावभाव से यह जाहिर करने की कोशिश करते रहे कि सरकार किसी तरह के संकट में नहीं है, सीएम कमलनाथ का दावा है कि सरकार बनाने के लिए जो नंबर चाहिए जो जादुई नंबर होना चाहिए , वह अभी भी उनके पास है उनका दावा यह भी है कि कुछ बीजेपी विधायक उनके संपर्क में है याने बीजेपी की तरह कांग्रेस भी कुछ विधायकों को तोड़ सकती है, अब इस दावे में कितना दम है या आने वाले चंद घंटों में जाहिर हो ही जाएगा,