माफियाओं पर कार्रवाई से भाजपा कांग्रेस आमने—सामने

प्रदेश में कमलनाथ सरकार आने के बाद से ही कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पूर्व सीएम शिवराज के निशाने पर रही है… कभी कर्जमाफी को लेकर तो कभी बिजली बिलों को लेकर…. इस बार शिवराज ने नया ही राग अलापा है…… और कमलनाथ को चुनौती देते हुए कहा है कि हम ऐसा नहीं चलने देंगे… शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रदेश में भू—माफिया, रेत, परिवहन, शराब और ट्रांसफर माफियाओं का जाल बिछता जा रहा है… एक साल में कांग्रेस ने प्रदेश को बर्बाद ​कर दिया…हम यह नहीं होने देंगे और सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे— वहीं शिवराज की इस चुनौती के जवाब में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने भी शिवराज पर पलटवार किया है और कहा है कि यह माफिया शिवराज के संरक्षण में फले—फूले हैं… जिसकी भी भागीदारी इसमें होगी उसे बख्शा नहीं जाएगा… और सभी कानूनी कार्रवाईयों के बाद ही कमलनाथ सरकार यह कदम उठा रही है… अब जब शिवराज के पाले माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है तो शिवराज को और भाजपा को जलन हो रही है…एक तरफ जहां कैलाश विजयवर्गीय ने माफिया के समर्थन में इंदौर को आग लगाने की बात कही थी…. वहीं अब शिवराज ने भी विरोध के स्वर मुखर कर दिए हैं…. खुद सीएम कमलनाथ भी कह चुके हैं कि कैलाश विजयवर्गीय को बताना होगा कि वे भाजपा के साथ हैं या माफियाओं के साथ…. देखना होगा कि भूमाफियाओं पर हो रही कार्रवाई से बौखलाए दोनों दलों के बीच ठनी यह लड़ाई कहां जाकर खत्म होती है

(Visited 125 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT