इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के खिलाफ बने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। हुसैन ने महागठबंधन को महाफूट गठबंधन करार दिया और कहा कि मध्य प्रदेश में भी मजबूरी की सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है। शाहनवाज ने मध्यप्रदेश सरकार से गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग की। शत्रुघ्न सिन्हा के बगावती सुरों पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा शत्रुघ्न सिन्हा जैसे नेताओं के बयान की परवाह नहीं करती है।