उज्जैन के महाकाल मंदिर में देश विदेश के श्रद्धालु आते हैं। वहीं यवतमाल से आए बैंड वादकों के दल ने मंदिर परिसर में अपनी प्रस्तुति देकर भगवान महाकाल को नमन किया और वहां मौजूद श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। खास बात ये रही कि इस बैंड में लड़कियां भी शामिल हैं और उन्होंने भी जोशो-खरोश के साथ ढोल बजाकर बाबा महाकाल की स्तुति की।