मामला गुना का है. जहां एक आरक्षक सूर्येंद्र मिश्रा और एक सिपाही नितिन शर्मा को बीच रास्ते पर एक मुस्लिम महिला बेहोश मिली. पुलिस वाले थे चाहते थे लोगों को चिल्ला चिल्ला कर बुलाते और उनसे काम करवाते. या चुपचाप छोड़ कर जा सकते थे किसी ने देखा जो नहीं था. पर फर्ज से ऊंची इंसानियत की आवाज हुई. दोनों ने पास पड़ा ठेला उठाया. और बिना देर किए महिला को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के इस काम की आम जनता भी मुरीद हो गई.