कोरोना से युद्ध के खिलाफ देशभर की जानी मानी हस्तियां पीएम केयर फंड में डोनेशन दे रहे हैं. इन हस्तियों में एक नाम चर्चित पत्रकार दीपक चौरसिया का भी शामिल हैं. जिन्होंने एक बड़ी धनराशि इस फंड में दान की है. दीपक चौरसिया ने इस फंड में एक लाख रूपये का डोनेशन दिया है. जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें और साथ में भेल इंडिया औऱ एलआईसी इंडिया को भी धन्यवाद दिया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी दीपक चौरसिया को इस कदम के लिए शुक्रिया कहा. जिसके जवाब में दीपक चौरसिया ने लिखा कि न सिर्फ वो बल्कि उनका परिवार जिसमें उनकी पत्नी अनुसुईया और दो बेटियां हैं. वो भी इस फंड में अपनी अपनी तरफ से डोनेशन देंगी. दीपक चौरसिया और उनके परिवार की तरह की जाने वाली यही कोशिशें देश को एक बड़ी जंग जीतने की ताकत दे रही हैं.