महामारी पर बिन मांगे Digvijay singh ने दी काम की सलाह. क्या मानेंगे cm Shivraj?

कांग्रेस नेता, कांग्रेस के संकटमोचक दिग्विजय सिंह ऐसे जितने नाम दिए जाएं दिग्विजय सिंह के लिए उतने कम हैं. पर बीजेपी ने तो इन्हें एक अलग ही पहचान दी है. पहचान दी है मिस्टर बंटाधार की. पर अब यही मिस्टर बंटाधार बन गए हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान के सलाहाकार. कोविड 19 यानि कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिग्विजय सिंह ने बिन मांगे ही सीएम शिवराज को सलाह दे डाली है. एक पत्र के जरिए दिग्गीराजा ने सलाह दी है कि प्रदेश के 15 हजार प्रशिक्षित जनस्वास्थ्य रक्षकों को कोरोना में जागरूकता के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. दिग्विजय सिंह के मुताबिक इससे जनस्वास्थ्य रक्षकों को थोड़ा बहुत पारिश्रमिक भी मिल सकेगा और डॉक्टर्स पर बन रहा दबाव भी कम होगा. वैसे तो शिवराज ने ऐसी किसी सलाह का खुद आग्रह नहीं किया. पर ये तो बात है कि इस बार दिग्गी की बात में दम है.

(Visited 27 times, 1 visits today)

You might be interested in