प्रदेश का गुना शिवपुरी क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार यहाँ से चार बार सांसद भी रह चुके हैं। इस बार भी सिंधिया इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं। पर सिंधिया की पार्टी हर बार इसी क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव हार जाती है। सिंधिया क्षेत्र में लगातार विकास के दावे भी करते रहते हैं। और उन्हें लोगों का खासा समर्थन मिलता है। पर विधानसभा चुनावों में जीत कभी नहीं। इस बात का मलाल सिंधिया को हमेशा से रहा है। वो पहले भी कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं। और अक बार फिर सिंधिया का यह दर्द उभर आया है। शुक्रवार को भी जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया 2014 की हार को याद करके भावुक हो गए। सिंधिया ने कहा कि आज तक मुझे इस हार का दर्द है। मोदी की हवा में आप लोगों ने मेरा साथ छोड़ दिया। अगर मैं नेता होता तो इसकी चिंता नहीं करता। पर मैं इंसान हूँ पत्थर नहीं। सिंधिया ने विधानसभा का जिक्र करते हुए भी कहा कि क्षेत्र की 8 में से 6 सीटें हम जीते सिर्फ गुना और शिवपुरी की जनता ने मेरा साथ नहीं दिया। मैं आप के लिए खून पसीना एक कर देता हूं। फिर भी आप मेरा साथ नहीं देते। अगर मुझमें कोई कमी है तो बताएं। साथ ही सिंधिया ने भावुक अंदाज में कहा कि आशा करता हूं। इस बार सत्य की जीत होगी।