महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि लोगों को कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं ह . वो दिल से होली खेंले. क्योंकि कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार सारी सावधानियां बरत रही है. मंत्रीजी का बयान उस वक्त आया है जब पीएम मोदी ट्वीट कर ये कह चुके हैं कि कोरोना से सतर्कता बरतते हुए वो इस बार होली नहीं खेलेंगे. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कहा है कि होली खेलने में कोई बुराई नही है. होली जरूर खेलें. स्वास्थ्य मंत्री की बात तक तो ठीक थी. ठाकरे कैबिनेट में मंत्री एनसीपी के जितेंद्र आव्हाड ने जो कहा वो सुनकर तो कोई भी चौंक सकता है. क्योंकि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की खिल्ली उड़ाने समान ही है. आव्हाड ने कहा कि मुझे मोदी के कहने के मुताबिक क्यों चलना चाहिए. मैं तो होली जरूर खेलूंगा. क्योंकि में हाथ धोते समय जरूरी बातों का ध्यान रखता हूं. आव्हाड की बात सुनकर ये सोचना लाजमी है कि पीएम मोदी ने जो भी लिखा वो लोगों को अवेयर करने और जानलेवा रोग से बचाने के लिए लिखा. क्या उसकी यूं खिल्ली उड़ाना सही है.