आगर मालवा के मोहल्ला छोटा में पिछले 30 सालों से एक दुकान चली आ रही है। जिसका स्थानीय लोग विरोध भी कर रहे थे। पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। जिसके बाद स्थानीय महिलाओं ने शराब की दुकान पर ताला जड़ दिया और दुकान बंद कर भजन धरने पर बैठ गई।
महिलाओं ने जम कर नारे बाजी की और भजन गाते हुए धरने पर बैठे गई ।
जब इसकी सूचना प्रशासन को मिली तो पुलिस-प्रशासन के कर्मचारी और आबकारी विभाग के अधिकारी गण लहित स्थानीय विधायक मनोहर ऊंटवाल धरने पर बैठी महिलाओं के बीच पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। पर महिलाएं दुकान बंद करवाने की मांग पर अड़ी रही। जिसके बाद कलेक्टर ने महिलाओं को दुकान शिफ्ट कराने का आश्वासन दिया तब जाकर महिलाओं ने धरना खत्म किया।