मध्य प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर मानव तस्करी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश किया है…जिसका खुलासा सतना एसपी ने मैहर में किया… मानव तस्करी से जुड़े इस गिरोह का नेटवर्क… कई राज्यों से जुड़ा है… इस मामले में सतना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बना हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 साल की अपहरण की गई आशिकी को भी बरामद कर लिया है… जो पिछले 5 मार्च को मैहर से गायब हुई थी