मैहर में शुरू नवरात्री की धूम,देश विदेश से आते है श्रद्धालु

चैत्र नवरात्री का आज पहला दिन है….और सतना के मैहर में शारदा शक्तिपीठ में माता के भक्तों का दर्शन के लिए आना शुरू हो गया है…वहीं शनिवार से ब्रम्हमुहूर्त से चैत्र नवरात्रि मेला भी शुरू हो चुका है, जहां प्रधान पुजारी ने माँ शारदा का श्रृंगार कर पूरे विधि विधान से आरती की और दर्शनार्थियों के लिये मंदिर का गर्भ गृह खोल दिया, वहीं पठ खुलते ही स्थानीय और बाहरी दर्शनार्थियों के पहुचने का सिलसिला भी शुरू हो गया….साथ ही पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हो गई है….पुलिस के एएसपी के साथ 800 जवान सुरक्षा व्यस्था सम्हाल रहे है, साथ ही 04 डी.एस.पी. और, जबलपुर और रीवा से एसएफ जवान तैनात किए है, बम निरोधक औऱ डॉग स्काट भी मंदिर प्रांगण में तैनात है साथ ही त्रिकुट पर्वत की 1063 सीढ़ियों और रोपवे के ज़रियें दर्शनार्थी मंदिर पहुंच रहे है, मंदिर प्रबंधन ने पूरे मंदिर परिसर की निगरानी के लिए 160 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है….वहीं मैहर मेला क्षेत्र को 8 जोन और 24 सेक्टरों में बंटा गया है, पुलिस अफसर और जवान 10 दिनों तक दो शिफ़्ट में ड्यूटी करँगे, 9 दिन के मेले में देश के कोने कोने से श्रद्धालुओ का तांता लगता है, हर बार की तरह इस बार भी 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओ की आने के कयास लगाए जा रहे है…..

(Visited 124 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT