सतना जिले के मैहर रिलायंस फैक्ट्री में हुए हादसे में 2 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई,, वहीं तीन मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए मौत से गुस्साए मजदूरों ने फैक्ट्री के अंदर जमकर तोड़फोड़ की और कई वाहनों सहित फैक्टी के अंदर के पार्ट्स को आग के हवाले कर दिया। दरअसल फैक्ट्री की फ्री हिटर यूनिट में काम चल रहा था,, जहां कई टन वजनी लोहे का पाइप 60फिट नीचे गिरा जिससे एक साइड इंजीनियर पीयूष तिवारी और एक मजदूर प्रभुदयाल उस पाइप की चपेट में आ गए दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,, वहीं 3 मजदूर पूरी तरह से घायल हुए हैं,, घटना से फैक्ट्री के अंदर जमकर बवाल हुआ,, घायल मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,, वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी मजदूरों के विरोध का सामना करना पड़ा है, कई घण्टो की मशक्कत के बाद हंगामे को पुलिस ने शांत कराया। पूरे मामले पर मर्ग कायम कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है,, मजदूरों के परिजनों की मानें तो इस घटना में पूरे प्रबंधन की लापरवाही है। फैक्ट्री में किसी प्रकार की कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाते जिसके चलते यह घटना हुई है।