मैहर में शराबी पार्षद ने मचाया आतंक

सत्ता और शराब के दोहरे नशे में मस्त यह व्यक्ति मैहर नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद प्रकाश वर्मा है। लोक सेवक का सम्मानित दर्जा रखने वाले पार्षद। नगर पालिका कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और गली गलौज कर रहे हैं। दरअसल सत्ताधारी कांग्रेस पार्षद प्रकाश वर्मा महिला सीएमओ ममता कोल से किसी बात पर नाराज हो गए। जिसके बाद पार्षद महोदय शराब पीकर नगर पालिका सीएमओ के चेम्बर पहुँचे और तोड़फोड़ करते हुए जमकर गाली गलौच की। हालांकि सीएमओ मैडम उस समय वहां मौजूद नही थी। इस दौरान शराबी पार्षद ने महिला सीएमओ को लगातार भद्दी गाली दी और गोली मारने की खुली धमकी भी दी। इसके बाद पार्षद सीएमओ के घर जाकर तोड़फोड़ करने लगा। तब जाकर स्थानीय लोगों ने पार्षद को पकड़ा और पुलिस थाने ले गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिय़ा है। और आरोपी पार्षद को गिरफ्तार करने की बात कह रहे है।

(Visited 383 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT