मंडी बामोरा के दो दलों के विवाद में और राजनीतिक रूप के कारण मंडीबामोरा का विकास रुका पड़ा है…..यहां का आलम यह है कि वॉर्ड क्रमांक 9 में निवासियों के द्वार पर कीचड़ और पानी भरा हुआ है जिससे यहां के रहवासी रहने में असुविधा महसूस कर रहे हैं साथ ही डेंगू, मलेरिया के शिकार भी हो रहे हैं…. इससे पहले भी मंडी बामोरा में डेंगू के लक्षण पाए गए थे…वहीं बस स्टैंड से स्टेशन तक की रोड पर नालियां भरी पड़ी रहती है….कहीं नालियों की सफाई नहीं होती तो कहीं रास्ते तक नहीं हैं रहवासियों की शिकायत है कि कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं की जाती… ग्राम पंचायत मैं बजट की राशि लगभग एक करोड़ की होने के बावजूद भी यहां का विकास रुका हुआ है …..