परासिया से 24 किलोमीटर दूर बने दाई मंदिर इलाके में दहशत है और ये दहशत एक युवती की लाश की वजह से है…..जानकारी के मुताबिक युवती के गले पर गहरा घाव का निशान है….जिससे साफ पता चलता है कि युवती की हत्या की गई है और पुलिस का कहना है कि शायद यह प्रेम प्रसंग का मामला है…..फिलहाल पुलिस ने लाश को पंचनामे के लिए भिजवा दिया है और आरोपी की तलाश में जुटी है….गौरतलब है कि इसके पहले भी देवरानी दाई के पास कुंड में एक युवती की लाश मिली थी किंतु आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई और ना ही पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार किया….और इस युवती की भी पहचान नहीं हुई है….अब देखना ये है कि पुलिस इन हत्याओं के राज से कैसे पर्दा हटाती है…