मंदसौर नगर पालिका के अध्यक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता… प्रहलाद बंदवार को गुरुवार शाम अज्ञात बाईक सवार ने बीपीएल चौराहे पर… जिला सहकारी बैंक के सामने गोली मार दी…. हमलावर बुलेट पर सवार था और उसने करीब से निशाना साधकर गोली मारी…जिससे मौके पर ही बंदवार की मौत हो गई… घटना की सूचना आग की तरह फैल गई… इस गोलाकांड के कारण मंदसौर की स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण है… हमलावर की घेराबंदी करने पूरे मंदसौर में पुलिस का जाल बिछा हुआ है