मंत्री बनने के बाद भी मुश्किल है Govind singh rajput का जीत पाना. इन BJP नेताओं ने शुरू किया विरोध

#govindsinghrajput
#mpnews
#newslivemp
#jyotiradityascindia
#bjp
#upchunav
#parulsahu
#rajendrasinghmokalpur

सुरखी से विधायक रहे गोविंद सिंह राजपूत बीजेपी में शामिल इसलिए हुए हैं कि टिकट मिलेगा. दोबारा जीतेंगे और मंत्री बनेंगे. लेकिन जीतना दूर फिलहाल तो जो हालात हैं उसमें उन्हें टिकट मिलना ही मुश्किल लगा रहा है. वजह है सुरखी के दो पुराने और कद्दावर बीजेपी नेता. जिनका विरोध दिन पर दिन राजपूत के खिलाफ मुखर होता जा रहा है. ये दो बीजेपी नेता हैं पारूल साहू और राजेंद्रसिंह मोकलपुर. मोकलपुर तो वो शख्स हैं जो राजपूत से परेशान होकर बीजेपी में आए थे. अब राजपूत खुद बीजेपी में हैं तो मोकलपुर के सामने बड़ा सवाल है कि वो खुद कहां जाएं.
बाइट- राजेंद्र सिंह मोकलपुर, बीजेपी नेता
और पारूल साहू तो वो नेता हैं जो एक बार राजपूत को जोरदार पटखनी दे चुकी हैं. सियासत के मैदान में वो राजपूत से जरा भी कम नहीं. लिहाजा अगर राजपूत बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ते हैं तो पारुल का सियासी करियर तो समझो चौपट ही हो गया. इसलिए पारूल भी पूरी ताकत लगा कर राजपूत का विरोध कर रही हैं.
बाइट- पारुल साहू, पूर्व विधायक, सुरखी
पर ये भी क्या मजबूरी है कि महाराज के सामने झुकी बीजेपी अपने ही पुराने नेताओं का विरोध कुचलने पर मजबूर है.

(Visited 214 times, 1 visits today)

You might be interested in